Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsOne-Day Camp Organized for Retired Soldiers and Veer Naris in Joshimath

रिपीट-गढवाल स्काउट ने सेवानिवृत्त सैनिकों और वीर नारियों के लिए रैली का आयोजन हुआ

रिपीट-गढवाल स्काउट ने सेवानिवृत्त सैनिकों और वीर नारियों के लिए रैली का आयोजन हुआ जोशीमठ, संवाददाता सेवानिवृत्त सैनिकों एवं वीर नारियों की विविध समस्य

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSun, 24 Nov 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on

सेवानिवृत्त सैनिकों एवं वीर नारियों की विविध समस्याओं के समाधान के लिए जोशीमठ के गढवाल स्काउट ने एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। सेना मुख्यालय नवीं (स्वतंत्र) पर्वतीय ब्रिगेड समूह के सानिध्य में गढवाल स्काउट्स ने विविध विभागों एवं जिला सैनिक बोर्ड गोपेश्वर के सहयोग से इस शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्रिगेडियर मनदीप सिंह ढिल्लों, विशिष्ट सेवा मेडल, कमान्डर मुख्यालय नवीं (स्वतंत्र) पर्वतीय ब्रिगेड समूह द्वारा शिविर में आये पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, आश्रितों से विविध विषयों पर चर्चा की और उनकी समस्यायें सुनी। सभी समस्याओं का निवारण किया गया। शिविर में गढ़वाल राईफल अभिलेख कार्यालय द्वारा पेंशन सम्बन्धी जानकारी का स्टॉल, आर्मी पोर्टल में पंजीकरण के स्टॉल, आर्मी प्लेसमेन्ट अनुभाग तथा राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा नियोजित योजनाओं के विषय में जानकारी हेतु स्टॉल लगाए गए। इसके अतिरिक्त, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आर्थिक लाभांश योजनाओं तथा बिजली कंपनी एनटीपीसी द्वारा सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए रोजगार योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें