स्वयंसेवियों ने निकाली जागरूकता रैली
गैरसैंण। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तहत राइंका गैरसैंण के एनएसएस स्वयं सेवियों ने रविवार को धुनारघाट कस्बे में नशे के विरुद्ध जन जागरूकता
राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तहत राइंका गैरसैंण के एनएसएस स्वयं सेवियों ने रविवार को धुनारघाट कस्बे में नशे के विरुद्ध जन जागरूकता रैली निकाली। वर्तमान में राइंका गैरसैंण का एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर राप्रावि गांवली में लगा हुआ है। कार्यक्रम अधिकारी कलम सिंह कठैत ने बताया कि इस दौरान स्वयंसेवियों ने राप्रावि के निकट सफाई अभियान, बालिका बचाओ, बालिका पढ़ाओ आदि ज्वलंत कुरीतियों पर जनजागरूकता अभियान निकाल कर ग्रामीणों को शिक्षित करने की दिशा में कदम उठाने का कार्य भी किया। शिविर में कुल 50 छात्र-छात्राएं अपना योगदान दे रही हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य डीएम बिष्ट भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।