Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीMunicipal Body Elections Preparation Begins District Election Officer s Directives

चमोली जिले में निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू

 -नोडल अधिकारियों को निर्वाचन की व्यवस्थाएं समय  से पूरा करने के निर्देश नवसृजित नंदानगर

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSat, 16 Nov 2024 04:32 PM
share Share

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारियां शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्देशित करते हुए कहा निकाय चुनाव संबंधी सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरे किए जाने चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन संबंधी दायित्वों का भली भांति निर्वहन करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि नगर निकायों के सभी अधिशासी अधिकारी मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली, पानी, शौचालय आदि का स्वयं निरीक्षण कर लें। जिन मतदेय स्थलों पर मरम्मत का कार्य आवश्यक है, उनका प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध करें। मतदान और मतगणना कार्मिकों की डाटा एंट्री, प्रशिक्षण, रूट चार्ट, परिवहन, लेखन सामग्री, नामांकन, मतगणना सामग्री, निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम की स्थापना एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित किया जाए। मतदेय स्थलों, मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम में आयोग के मानकों के अनुसार बैरिकेडिंग, प्रकाश, टैंटेज एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जाए। निर्वाचन के दौरान शांति, सुरक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें