जमीन का रेट कम मिलने पर जताई नाराजगी
सिवाई के ग्रामीणों ने रेल लाइन पर उपयोग होने वाली उनकी भूमि का मूल्य कम मिलने पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर भट्टनगर के बराबर पांच लाख रूपये प्रति नाली देने की मांग की...
सिवाई के ग्रामीणों ने रेल लाइन पर उपयोग होने वाली उनकी भूमि का मूल्य कम मिलने पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर भट्टनगर के बराबर पांच लाख रूपये प्रति नाली देने की मांग की है।
ज्ञापन में ग्रामीण सुरेन्द्र बिष्ट, मदन रावत, मातवर रावत, भवान नेगी, दिगपाल रावत आदि ने कहा कि रेल परियोजना के दौरान उनके गांव की 24 हैक्टेयर भूमि का उपयोग हो रही है, जिससे 90 प्रतिशत काश्तकार ग्रामीण भूमिहीन हो जायेंगे। इसलिए ग्रामीणों को भूमि आवंटित की जाय। प्रभावित काश्तकारों के प्रत्येक परिवार को रेलवे में नौकरी दी जाय। खतौनियों में गलत हुए नामों को सुधारा जाय। रेलवे स्टेशन कर्णप्रयाग के नाम के साथ सिवाई को भी जोड़ा जाय। प्रभावितों को भवन उपलब्ध कराये जांय। परियोजना से पेयजल श्रोतों को बचाया जाय। कर्णप्रयाग-सिवाई सड़क को डबल लाइन बनाया जाय। सिवाई में रेलवे पब्लिक स्कूल तथा रेलवे होलीडे होम की स्थापना की जाय। ग्रामीणों ने कहा अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।