जखेड़ के पास सड़क बदहाल, प्रशासन मौन
कर्णप्रयाग। जखेड़ गदेरे के पास कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे पिछले 4 साल से धंस रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे वाहन चालकों और प
जखेड़ गदेरे के पास कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे पिछले 4 साल से धंस रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। बरसात में पानी जमा होने से हालात और खराब हो जाते हैं। सड़क खराब होने से यहां पर वाहनों के चेंबर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। साथ ही पैदल आवाजाही करने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करे। बीरेंद्र कुमार, गोपी डिमरी, बलबीर, मलक नेगी आदि ने कहा कि पिंडर नदी से सड़क के नीचे का कटाव हो रहा है। इसलिए सीमेंट की दीवार बनाकर सड़क को दुरस्त किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।