बेनीताल मेले की विधायक निधि 11 माह बाद भी नहीं मिली
बेनीताल मेले की विधायक निधि 11 माह बाद भी नहीं मिली, बाबा मोहन उत्तराखंडी की स्मृति में हर साल नौ अगस्त को होता है...
कर्णप्रयाग के पर्यटक स्थल बेनीताल में हर वर्ष 9 अगस्त को आयोजित होने वाले मेले के आयोजन के लिए घोषित विधायक निधि 11 माह बाद भी मेला समिति को नहीं मिल पाई है। समिति के पदाधिकारियों ने मेला तैयारी बैठक में यह मामला उठाते हुए कहा कि मामले में जल्द अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।मेला समिति के अध्यक्ष मगन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मेला प्रबंध समिति की बैठक में मेला आयोजन के आर्थिक संसाधनों पर चर्चा की गई। मेले को आकर्षक और शिक्षाप्रद बनाने के लिए स्कूली, पर्यावरण और जल संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम के अलावा स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लोकनृत्य और लोकगीतों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में कहा गया कि मेला संचालन अब तक ग्रामीणों की मदद से होता रहा है। विगत वर्ष आयोजित मेले में विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने मेला आयोजन के लिए 1 लाख दिए। लेकिन विकास विभाग 11 माह बाद भी मेला समिति को यह राशि जारी नहीं कर पाया। निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त से होने वाले इस मेले में सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी सहित प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत स्थानीय हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में मेला समिति के वीरेंद्र सिंह मिंगवाल समेत प्रबंध समिति के तमाम सदस्य मौजूद थे।विधायक निधि को लेकर विकास विभाग पर उठ रहे सवालविकास के लिए विधायकों द्वारा दी जाने वाली धनराशि को खर्च करने में विकास विभाग लापरवाह बना है। हालात यह है अब तक कर्णप्रयाग विकासखंड में पिछली सरकार के विधायकों की विधायक निधि भी खर्च नहीं हो पाई है। प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष खिलदेव सिंह रावत ने इसे विभाग की बड़ी लापरवाही बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।