जोशीमठ खेल मैदान में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ हुआ शुरू
- 580 युवा एवं छात्र छात्रायें कर रहे हैं प्रतिभाग जोशीमठ, संवाददाता जोशीमठ खेल मैदान में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ शुरू हो गया है। युवा कल्याण विभाग के
जोशीमठ खेल मैदान में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ शुरू हो गया है। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में जोशीमठ की पांच न्याय पंचायत से आए 580 युवा और छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं। उदघाटन के अवसर पर पहुंचे बीडीओ हरीश चन्द्र सुयाल ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन पहाडी अंचलों में बसे गांवों में रहने वाले छात्र छात्राओं एवं युवाओं के अन्दर दबी खेल प्रतिभाओं को मंच देते हैं। उन्होंने प्रतिभाग कर रहे युवा एवं छात्र छात्राओं से शिक्षा के साथ साथ खेल को भी महत्व देने की अपील की। पहले दिन आयोजित अंडर 17 वर्ग की बालिका गोला फैंक में भूमिका प्रथम व कशिश द्वितीय रही। बालक वर्ग में अनिरूद्ध प्रथम व जयकृष्ण द्वितीय रहे। 400 मीटर दौड़ बालिका में योगिता प्रथम व मुस्कान द्वितीय रहे। बालक वर्ग में मोहित प्रथम और अभिषेक बड़वाल द्वितीय रहे। 200 मीटर दौड़ बालिका में दिया प्रथम, कृतिक द्वितीय रहे। बालक वर्ग में शिवम प्रथम व हिमांशु द्वितीय रहे। तीन हजार मीटर बालिका दौड़ में संजना प्रथम व दिव्या द्वितीय ,बालक वर्ग में दिशान्त प्रथम व सीमान्त द्वितीय रहे। 800 मीटर दौड़ बालिका में प्रियांशी प्रथम व संजना द्वितीय रहे जबकि बालक वर्ग में तनिष्क राणा प्रथम व सीमान्त द्वितीय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।