Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsInitiative for Accessible Travel for Disabled in Gopeshwar

गोपेश्वर में दिव्यांगों के लिए सुगम यात्रा का शुभारंभ

गोपेश्वर में दिव्यांगजनों के लिए एक नई पहल शुरू की गई है, जिसमें उन्हें शिक्षा, पुरातात्त्विक स्थलों और सरकारी कार्यालयों तक सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी। दिव्यांग रथ का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी विवेक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीFri, 7 Feb 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
गोपेश्वर में दिव्यांगों के लिए सुगम यात्रा का शुभारंभ

गोपेश्वर में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष पहल की शुरुआत हुई, जिसमें उन्हें शिक्षा, पुरातत्व स्थल, सरकारी कार्यालयों, शहीद पार्कों और मंदिरों तक सुगम यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इस दिशा में पहला कदम उठाते हुए शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर से अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने दिव्यांग रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि यह दिव्यांग रथ जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों, पर्यटक स्थलों और सार्वजनिक भवनों का भ्रमण करेगा। यात्रा के दौरान दिव्यांगजनों को इन स्थानों पर आने-जाने और काम करने में आने वाली समस्याओं का विश्लेषण किया जाएगा। इस विश्लेषण के आधार पर भविष्य में इन समस्याओं को हल करने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। दिव्यांगजनों की सुगम यात्रा के तहत, शुक्रवार को जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 दिव्यांगजनों को जिला पुस्तकालय, शहीद स्मारक, सरकारी कार्यालयों और गोपीनाथ मंदिर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। अपर जिलाधिकारी ने इस पहल के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य शहर भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी भवनों, नगर पालिका कार्यालयों, सिनेमा घरों, पर्यटन स्थलों, पुस्तकालयों, बाजारों आदि सार्वजनिक स्थानों पर सुगमता मानदंडों पर चर्चा करना है। इस पहल से दिव्यांगजनों की असल समस्याओं को समझने में मदद मिलेगी, ताकि इन मुद्दों को शहरी नीतियों और विकासात्मक रणनीतियों में समाहित किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें