Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsHealth Minister Launches Appointment Letter Distribution for Female Health Workers in Gopeshwar

चमोली जिले को मिले 28 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने जिला पंचायत सभागार में वितरित किए नियुक्ति पत्र गोपेश्वर।

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीTue, 4 Feb 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
चमोली जिले को मिले 28 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को गोपेश्वर में जिला पंचायत सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी चयनित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बधाई दी और उम्मीद जताई कि सभी एएनएम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों और कर्तव्यों का पालन कर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता और विशिष्ट अतिथि जिला प्रधान संगठन के अध्यक्ष मोहन नेगी ने संयुक्त रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। विशिष्ट अतिथि मोहन सिंह नेगी ने कहा कि सभी चयनित एएनएम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने और जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में जनपद की गर्भवती महिलाओं एवं नौनिहालों के टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जनपद के मातृत्व स्वास्थ्य एवं शिशु कल्याण सेवा के अंतर्गत समुदाय में गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं को जानलेवा रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेश कपरवान, जिला हेल्थ विजिटर गंगोत्री रढ़वाल, अपर प्रतिरक्षण अधिकारी रचना, जिला आईईसी कॉर्डिनेटर उदय सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें