Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsGroundbreaking Ceremony for 100-Bed Shankaracharya Medical Facility in Joshimath

श्रीशंकराचार्य चिकित्सा सेवालय अस्पताल का भूमि पूजन

शंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के सानिध्य में जोशीमठ के सेलंग में 100 बेड के श्रीशंकराचार्य चिकित्सा सेवालय का भूमि पूजन हुआ। इस अवसर पर संत, जल विद्युत परियोजना के प्रतिनिधि और स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीThu, 21 Nov 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on

शंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के सानिध्य में जोशीमठ के सेलंग नामक स्थान में 100 बेड के श्रीशंकराचार्य चिकित्सा सेवालय चिकित्सालय के निर्माण का गुरुवार को विधिविधान से भूमि पूजन हुआ। जिसमें अलग-अलग प्रदेशों से पहुंचे संतों, जल विद्युत परियोजना, विभागों के प्रतिनिधि, नगर जोशीमठ समेत सेलंग के ग्रामीण मौजूद रहे। वर्तमान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द की सहमति से अब जोशीमठ के शंकराचार्य मठ से पांच किमी पहले सेलंग नामक स्थान में इस चिकित्सालय का भूमि पूजन किया गया है। शंकराचार्य के प्रतिनिधि शिष्य ब्रहमचारी मुकुन्दानन्द ने संत एवं पुरोहितों की मौजूदगी में प्रातः ज्योतिर्मठ की ओर से भगवती राजराजेश्वरी, भगवती नवदुर्गा, भगवती भुवनेश्वरी सहित सभी देवस्थानों की पूजा कर भूमि पूजन की क्षेत्राल से अनुमति मांगी। ब्रहमचारी मुकुन्दानन्द ने कहा कि ज्योर्तिमठ का सदैव लोककल्याण हो। क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार ने कहा कि चिकित्सालय के बनने से पहाड़ की स्वास्थ्य सुविधा में सुधार होगा। ज्योतिर्मठ के व्यवस्थापक ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानन्द, प्रमुख हरीश परमार, कुशलानन्द बहुगुणा, ब्रजेश सती, भरत सिंह कुंवर, वैभव सकलानी, अनिल डिमरी आदि उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें