लोगों ने की डेढ़ लेन की पाइप लाइन बिछाने की मांग
गोपेश्वर। नगर पालिका गोपेश्वर के सगर वार्ड में पेयजल लाइन जर्जर हो गई है। स्थानीय
नगर पालिका गोपेश्वर के सगर वार्ड में पेयजल लाइन जर्जर हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने लाइन के सुधारीकरण की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह रावत ने कहा कि तीन दशक पुरानी पेयजल योजना जीर्णशीर्ण होने के कारण जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गांव के 70 परिवारों को इसी योजना से पेयजल की सप्लाई होती है। कहा गया कि सगर गांव रुद्रनाथ यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव भी है। उन्होंने गांव में डेढ़ इंच की पेयजल लाइन बिछाने की मांग उठाई है, जिससे ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को पर्याप्त पानी की सप्लाई की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।