Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsExciting Election Campaign in Gopeshwar Municipality Key Leaders Rally Support

गोपेश्वर में सांसद बलूनी संदीप के लिए मांगे वोट

गोपेश्वर नगर पालिका चुनाव के लिए मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, जिससे चुनाव प्रचार रोचक हो गया है। भाजपा नेता अनिल बलूनी ने संदीप रावत के समर्थन में सभा की, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पुरोहित के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSat, 18 Jan 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on

निकाय चुनाव में मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे चुनाव प्रचार दिलचस्प होता जा रहा है। चुनाव प्रचार में दिग्गज नेताओं की एन्ट्री मुकाबले को रोचक बना रही है। शनिवार को गोपेश्वर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत के पक्ष में रामलीला मैदान में चुनाव सभा की। कहा नगर के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी की जीत जरूरी है। उन्होंने गोपेश्वर में मल्टी स्टोरी पार्किंग, स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर बनाने और गोपेश्वर में पास पोर्ट दफ्तर का आस्वासन दिया। अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पुरोहित के लिए उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बॉबी पंवार और त्रिभुवन चौहान ने समर्थन मांगा। पंवार और चौहान ने गोपेश्वर चमोली नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पुरोहित अंकोला के पक्ष में मतदान की अपील गोपेश्वर में आयोजित चुनावी सभा में की। गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद बिष्ट के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं, युवाओं और महिलाओं ने नगर के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ सभा कर वोट और समर्थन की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें