बेरोजगार-महंगाई पर सरकार को घेरा
गोपेश्वर में जिला पंचायत सभागार में जिला सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के झंडे के साथ हुआ। शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पर्यवेक्षक गंगाधर नौटियाल ने कहा कि भाजपा शासन में संवैधानिक स्तंभों पर हमले हो रहे...
गोपेश्वर में जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी का झंडा फहरा कर किया गया। जनवादी आंदोलनों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मोहन सिंह रावत, ललित मिश्रा, बस्ती लाल, सम्मेलन के राज्य पर्वेक्षक गंगाधर नौटियाल, प्रदेश मंत्री राजेंद्र सिंह नेगी को जिला सम्मेलन का मंच सम्मान दिया गया। पर्यवेक्षक गंगाधर नौटियाल ने कहा कि देश को एकजुट रखने के लिए संविधान में न्याय पूर्ण व्यवस्था की गयी है। भाजपा शासन के दौरान संवैधानिक स्तंभों पर हमला किया जा रहा है। सम्मेलन में माकपा के राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी ने पार्टी की रणनीतिक व कार्यनीतिक लाइन पर विस्तार से बात रखी। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ने के लिए भाजपा की नीतियां जिम्मेदार है। इस दौरान मदन मिश्रा, भूपाल सिंह रावत, हिम्मत सिंह, प्रताप सिंह, सीमा सवाल, कुंवर राम, नरेंद्र सिंह रावत, पुरुषोत्तम सती, गैना लाल, मन मोहन रौतेला, जितेंद्र मल, देवेंद्र खनेरा, नंदन कठैत, कुशल बिष्ट, जय प्रकाश तोरतियाल आदि मौजूद रहे।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।