उपजिलाधिकारी लैंसडौन ने किया निरीक्षण
जयहरीखाल विकासखंड में 11 अक्तूबर को होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर उपजिलाधिकारी लैंसडौन अपर्णा ढौंडियाल ने क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ...
जयहरीखाल विकासखंड में 11 अक्तूबर को होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर उपजिलाधिकारी लैंसडौन अपर्णा ढौंडियाल ने क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ विकासखंड मुख्यालय जयहरीखाल में चुनाव के दौरान विभिन्न कार्यों के लिये बनाये जाने वाले केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज का चयन कर किया गया। इस दौरान होने वाले कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर दिशा निर्देश दिये। जयहरीखाल विकास खंड के 73 ग्राम सभाओं मे 11 अक्टूबर को चुनाव होगा। चुनाव के लिये प्रशिक्षण एवं मतदान सामग्री वितरण का कार्य 9 अक्तूबर और पोलिंग पार्टियां 10 को मूव करेंगी । राजकीय इंटर कॉलेज में निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, रिटर्निंग ऑफिसर अनुभा जैन , सहायक विकास अधिकारी रविंद्र रावत, कोतवाल संपूर्णानंद गैरोला आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।