दो दिवसीय शीतकालीन खेल कूद प्रतियोगिता हुई संपन्न
दो दिवसीय शरदकालीन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक खेल कूद प्रतियोगिता देवाल के संगम मौदान में सपन्न...
देवाल संगम मैदान में आयोजित दो दिवसीय शरदकालीन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न हो गई है।प्रतियोगिता का उद्घाटन उप खंड शिक्षा अधिकारी केदार रावत ने किया। समापन प्राशिसं के अध्यक्ष रमेश जोशी ने प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार वितरित के साथ किया। 50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर पर दीपा प्रथम व बालक वर्ग हेमन्त मिश्रा प्रथम रहा। 100मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग में कृश, रोहित, हेमन्त प्रथम, दूसरे, तीसरे, इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में बवीता, दीपा , भावना, प्रथम,द्वितीय, तृतीय, 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में बवीता, मोनिका, सुनीता क्रमस पहले, दूसरे , तीसरे, बालक वर्ग में रोहित पहले, हेमन्त दूसरे, भरत तीसरे, अन्ताक्षरी प्राथमिक वर्ग में देवाल पहले, ल्वाणी दूसरे, खेता तीसरे, मानचित्र में अमित,रंजनी, दीपक क्रमस पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। लम्बीकूद में बालक प्रियाशु, कृश, हेमन्त पहले दूसरे तीसरे, बालिका में दीपा बवीता कांजल क्रमंस पहले, दूसरे, तीसरे रहे। गोलाफैक में मनीषा प्रथम रही। इस मौके पर शिक्षक संघ के रमेश जोशी, ब्लॉक खेल संमन्वय मुन्ना राम सानू,महामंत्री दर्शन धपोला, कोषध्यक्ष त्रिलोक रावत, जूशिसंअ शम्भू प्रसाद कुनियाल, राजेन्द्र कुमार, गीता, खेल सयोतक जीतराम टम्टा, आनंद गड़िया, पंचम रावत,लीलाधर जोशी,सुमनरानी, आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।