Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीCultural Festivity Concludes in Gairsain with Local Singer Mrinal Ratudi
माईथान मेले की अंतिम संध्या रही रतूड़ी के नाम
गैरसैंण में राज्य स्थापना एवं किसान विकास मेले की चौथी और अंतिम संध्या पर लोक गायक मृणाल रतूड़ी ने शानदार गीतों की प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर स्थानीय महिला मंगल दलों और विद्यालयों ने भी रंगारंग...
Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीTue, 12 Nov 2024 04:03 PM
Share
गैरसैंण, संवाददाता माईथान के मैदान में आयोजित हो रहा राज्य स्थापना एवं किसान विकास मेले की चौथी और अंतिम संध्या स्थानीय लोक गायक मृणाल रतूड़ी और उनकी टीम के नाम रही। उन्होंने गौरा भूलि जा मैत का दिना,... जै हो तेरी, जै हो तेरी हे मेरी जगदम्बा, देखी भली के वार -पारा, तैई मिलणू आए छू माईथान बजारा, चल बैजरो का सैंणा आदि कई गीतों की प्रस्तुतियां दी। जिसने मेले में समा बांध दिया। इससे पहले सुबह स्थानीय महिला मंगल दलों, विभिन्न स्थानीय विद्यालयों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां पेश की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।