Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsCultural and Tourism Fair Launched at Shaileshwar Mahadev Temple with Religious Celebrations

शैलेश्वर में भगवान शिव की स्तुति के साथ मेले का आगाज

स्कूली बच्चों और महिला मंगल दलों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली बच्चों और महिला मंगल दलों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSun, 23 Feb 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
शैलेश्वर में भगवान शिव की स्तुति के साथ मेले का आगाज

रविवार को सिद्धपीठ शैलेश्वर महादेव सांस्कृतिक एवं पर्यटन मेला भगवान शिव की स्तुति और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। चार दिवसीय मेले के शुभारंभ पर महिला मंगल दलों ने जयकारे के साथ अपने-अपने गांवों से मंदिर परिसर तक भव्य जल कलश यात्रा का आयोजन किया। इस दौरान भजन कीर्तन किए गए। उसके बाद पुष्पवर्षा के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। मेले के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, विशिष्ट अतिथि उपभोक्ता आयोग की सदस्य चंद्रकला खंडूड़ी और क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज चौहान ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शैलेश्वर में सदियों से आयोजित होने वाला यह मेला हमारी विरासत है। रविवार को सैकड़ों लोगों ने शैलेश्वर मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव की आराधना की और आशीर्वाद मांगा। मेले में विभन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और महिला मंगल दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान भटग्वाली, जसपुर, कनोठ, डुंगरी, ग्वाड़, बैनोली, जखेट, ऐरोली, खेती व मलेठी के महिला मंगल दलों को पारितोषिक वितरण किया गया। इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष उपेंद्र रावत, पूर्व अध्यक्ष जीएस रावत, जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, अशोक चौधरी, राहुल चौहान, मुकेश नेगी, भरत रावत, मनोज भट्ट, नरेंद्र कुंवर, राजेंद्र नेगी, विनोद देवली, लक्ष्मण राणा, एचएस रावत, सरोजिनी पुंडीर, कर्ण सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें