Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsCongress Leader Ganesh Godiyal Urges Immediate Restoration of BadriNath Highway and 50 Blocked Roads in Chamoli

प्रशासन बंद सड़कों को जल्द खुलवाए : गोदियाल

-जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गोपेश्वर,संवाददाता। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSat, 14 Sep 2024 02:50 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शनिवार को बदरीनाथ हाईवे समेत चमोली जिले की 50 से अधिक अवरुद्ध सडकों की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए सभी सडकों को शीघ्र सुचारू करने की मांग की। बदरीनाथ हाईवे की नन्दप्रयाग में खराब स्थिति को लेकर कांग्रेस गोदियाल ने स्थानीय जनता और कांग्रेस नेताओं के साथ जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाईवे पर आ रहे मलबे और बोल्डर के निष्पादन और पहाड़ी तथा खाई साइड में क्रेटिंग वॉल बनाने की मांग की। उन्होंने बरसात और आपदा के मौजूदा समय में जनता के साथ खड़े होकर हर सम्भव सहायता का सुझाव कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया। गोदियाल ने कहा केदारनाथ विधानसभा चुनाव परिणाम भी बदरीनाथ के चुनाव परिणाम की तरह ही कांग्रेस के पक्ष में होंगे। ऐसा उनका विश्वास है। कहा कि केदारनाथ विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र का कांग्रेस कार्यकर्ता ही होगा। यह नीति का तकाजा भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें