कम्प्यूटर शिक्षा पर दी जानकारी
चमोली जिले के पोखरी विकासखंड में सीके फाउंडेशन द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा, इंग्लिश स्पीकिंग और नशा मुक्त के लिए जानकारी दी गई। उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने इस पहल की सराहना की। फाउंडेशन के सीके शर्मा ने...

चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के भिकोना देवस्थान में शनिवार को सीके फाउंडेशन के द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा, इंगलिश स्पीकिंग और नशा मुक्त को लेकर जानकारी दी गई। कार्यकम के दौरान उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने कहा सीके फाउंडेशन के द्वारा जिस प्रकार से बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा के साथ नशा मुक्ति को लेकर जानकारी दी जा रही है वह सराहनीय है। सीके फाउंडेशन के सीके शर्मा ने कहा हमारा उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के साथ नशा मुक्ति समाज का निर्माण करना है। भिकोना के ग्राम पंचायत प्रशासक धीरेंद्र राणा ने कहा जिस प्रकार से सीके फाउंडेशन ने बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा के साथ नशा मुक्ति की मुहिम से जोड़ा है इस लिए सभी ग्राम पंचायत की ओर से आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।