यूथ कांग्रेस ‘मेरा वोट मेरा अधिकार ' अभियान तेज करेगी
गोपेश्वर में चमोली यूथ कांग्रेस ने 'मेरा वोट मेरा अधिकार' अभियान शुरू करने का निर्णय लिया। युवा कार्यकर्ताओं की बैठक में यह तय किया गया कि वोटर लिस्ट से हटाए गए लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी और इस पर...

गोपेश्वर। चमोली यूथ कांग्रेस मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान चलायेगी। बुधवार को चमोली यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूर्य पुरोहित के नेतृत्व में आयोजित बैठक में युवा कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिला अध्यक्ष पुरोहित ने बताया कि बैठक में चर्चा की गयी कि जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटाने व दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने का काम किया गया है। उन लोगों की जानकारी जुटाने के साथ ही इस पर आरटीआई लगाई जाएगी। गोपेश्वर में आयोजित बैठक में प्रदेश प्रभारी शिवि, गढ़वाल प्रभारी विनीत प्रसाद भट्ट, अंशुल रावत, बदरीनाथ विधानसभा के अध्यक्ष मयंक नेगी ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह कन्हैया, तरुण भरत आदि युवा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।