चमोली जिले में संचार सुविधा बनेगी मजबूत
- 4 जी सर्विस सैचुरेटेड के अंतर्गत 74 नये टावर लगाने का कार्य में तेजी
सीमांत जिले चमोली में कोई गांव और इलाका संचार सुविधा से वंचित न रह जाय। इसके लिए शासन महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के माध्यम से चमोली जनपद को 4 जी सर्विस सेचुरेशन के तहत 74 नए टावर लगाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में बीएसएनएल अधिकारियों को दिए हैं। अगले दिसंबर माह तक सभी टावर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को बीएसएनएल अधिकारियों की बैठक में जिले में बीएसएनएल 4जी सर्विस सेचुरेशन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्याप्त संख्या में श्रमिक लगाते हुए जल्द से जल्द टावर स्थापित किए जाए। टावर स्थापना कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए प्रतिदिन इसकी प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करें। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कहा तहसील स्तर पर टावर स्थापना कार्यो की सूची संबंधित एसडीएम के साथ साझा करें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।