निकाय चुनाव प्रचार में आई तेजी
चमोली जिले में नगर निकाय चुनाव प्रचार तेज हो गया है। पार्टी के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल हो रहा है। गोपेश्वर और ज्योर्तिमठ नगर पालिकाओं...
चमोली जिले में नगर निकाय चुनाव प्रचार में तेजी आ गयी हैं। पार्टी प्रत्याशी जहाँ कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मोहल्लों और घर घर में पहुंच कर चुनाव प्रचार करने लगे हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार भी अपने समर्थकों के साथ वोट की अपील के लिए घर घर सम्पर्क में जुटे हैं । चुनाव के पारम्परिक तरीकों के साथ साथ सोशल मीडिया से भी चुनाव प्रचार किया जा रहा है। चार नगर पालिकाओं में अध्यक्ष पद के लिए सबसे कम प्रत्याशी जिले की सबसे बड़ी और जिला मुख्यालय गोपेश्वर और ज्योर्तिमठ नगर पालिका में हैं। जबकि नव सृजित नन्दानगर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए सबसे कम उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।