Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsChamoli District Development 40 Out of 151 Announcements Completed Review Meeting Held

चमोली में सीएम की 151 घोषणाओं में से 40 पूरी

मुख्यमंत्री द्वारा चमोली जिले में 2021 से की गई 151 घोषणाओं में से 40 पूरी हो चुकी हैं, जबकि 42 पर कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनहित के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीMon, 7 April 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
चमोली में सीएम की 151 घोषणाओं में से 40 पूरी

मुख्यमंत्री द्वारा चमोली जिले के लिए 2021 से अब तक की गई 151 घोषणाओं में से 40 पर कार्य पूरा हो चुका है। जबकि 42 पर कार्य प्रगति पर है। शासन स्तर पर 51 घोषणाएं और जिला स्तर पर 18 घोषणाएं अभी भी लंबित हैं। यह जानकारी सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी द्वारा दी गई। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनहित के कार्यों को समन्वयपूर्वक और गुणवत्ता के साथ पूरा करें। उन्होंने आगामी जिला योजना के लिए तीन दिनों के भीतर विस्तृत कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों पर नियमित फॉलोअप करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। डीएम ने थराली विधानसभा में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को 15 दिनों के भीतर चार गोशालाओं के निर्माण से संबंधित समस्याओं का समाधान करने का आदेश दिया गया। खेल विभाग को पोखरी मिनी स्टेडियम की कार्यवाही के लिए शासन से फॉलोअप करने के निर्देश दिए गए। गौचर और नंदानगर में सीएचसी के उच्चीकरण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रस्ताव जिलाधिकारी कार्यालय के साथ पुनः शासन को भेजने के निर्देश दिए गए। महिला एवं बाल विकास: कामकाजी महिलाओं के आवास के लिए भूमि चिन्हित करने का कार्य अपर जिलाधिकारी द्वारा करने का आदेश दिया गया। पीडब्ल्यूडी पोखरी को कर्णप्रयाग- पोखरी मोटर मार्ग पर डामरीकरण के कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से गतिमान कार्यों में तेजी लाने और विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें