चमोली जिले में निकाय चुनाव की तैयारी
-रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नामित किए गोपेश्वर,संवाददाता। नगर निकाय चुनाव
नगर निकाय चुनाव की तैयारी के लिये चमोली प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए है। जिले में 4 नगर पालिका परिषद और 6 नगर पंचायतों में चुनाव होने है। नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ में उप जिलाधिकारी चन्द्र शेखर वशिष्ठ को रिटर्निंग ऑफिसर और खंड विकास अधिकारी हरीश चन्द्र सुयाल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय को रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक निदेशक डेयरी अभिनव नौटियाल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग के लिए उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय को रिटर्निंग ऑफिसर और खंड विकास अधिकारी विजय प्रसाद पुरोहित को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है तथा नगर पालिका परिषद गौचर के लिए तहसीलदार सुधा डोभाल को रिटर्निंग ऑफिसर और लोनिवि के सहायक अभियंता अनूप सिंह को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।