मेहलचौंरी में चमोली ए की टीम जीती
शनिवार को मेहलचौंरी के खेल मैदान में अंडर 16 बालिका दोस्ताना क्रिकेट मैच में चमोली ए ने चमोली बी को 14 रनों से हराया। चमोली ए की कप्तान अनुष्का को 24 रन और दो विकेट पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया...
मेहलचौंरी के खेल मैदान में शनिवार को दोस्ताना क्रिकेट मैच में अंडर 16 बालिका दोस्ताना मैच में चमोली ए की टीम ने चमोली बी की टीम को 14 रनों से हराया। चमोली ए टीम की कप्तान एवं ऑल राउडर अनुष्का को 24 रन बनाने के साथ ही दो विकेट झटकने पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन के कोऑडिनेटर सूरज रावत ने बताया कि जनपद की आरती भंडारी, पूजा राज एवं अनुष्का आर्य वर्तमान में प्रदेश महिला टीम से खेल रही हैं। इस एक दिवसीय क्रिकेट दोस्ताना क्रिकेट मैच का प्रारंभ करते हुये पूर्व क्षेत्र प्रमुख सुमति बिष्ट ने कहा कि वर्तमान परिदृष्य में महिलाएं किसी भी काम में पुरुषों से कम नहीं हैं। हमें बालिकाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर उत्तराखंड वॉलीबाल के सचिव हेम पुजारी, कोच मनोज रावत, महेन्द्र नेगी क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष मनोज नेगी, टीम बी कप्तान करिश्मा, निर्वतमान जिपंस बलवीर रावत, हरीश विश्वकर्मा, चंदन परसारा, अमन, दीपक, विक्रम आदि कई क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।