Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsBSNL gives 9 special satellite phones to SIGS Sigma Medical team

बीएसएनएल ने सिग्स सिग्मा मेडिकल टीम को दिए 9 स्पेशल सैटेलाइट फोन

केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ यात्रा में सिग्स सिग्मा की टीम के साथ ही यात्रियों को भी मिलेगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीWed, 12 Feb 2020 05:32 PM
share Share
Follow Us on

हाईएल्टीट्यूड में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए विख्यात सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस अब और भी मजबूत हो गई है। भारत सरकार के निर्देश पर बीएसएनएल ने मेडिकल टीम को 9 स्पेशल सेटेलाइट फोन दिए हैं जो केदारनाथ के साथ ही मद्महेश्वर, तुंगनाथ की यात्रा में मददगार होंगे। केदारनाथ के साथ ही द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तुंगनाथ में संचार सेवाओं में अधिकांश बार पेश होने वाली दिक्कतों से अब सिक्स सिग्मा मेडिकल सुविधा के साथ यात्रियों के लिए भी मददगार बनेगी। यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाली प्रसिद्ध संस्था सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस के सीईओ डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने सेटेलाइट फोन मिलने पर खुशी व्यक्त की। भारद्वाज ने बताया कि अब सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम के सदस्यों के बीच बेहतर तालमेल और आवश्यकता के अनुरूप यात्रियों की सेवा के लिए संस्था को सेटेलाइट फोन दिए गए हैं। चारधाम यात्रा शुरू होते ही सिक्स सिग्मा मुख्य रूप से केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ औ हेमकुंड साहिब में स्वास्थ्य सेवाएं देता आ रहा है। केदारनाथ धाम में संचार सुविधा है किंतु कई बार यहां सेवा दिक्कतें पेश करती है। जबकि तीन स्थानों पर सिक्स सिग्मा की टीम के सदस्य संचार व्यवस्था की दिक्कतों से बेहतर तालमेल नहीं बना पाते हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशों पर बीएसएनएल ने टीम को 9 सेटेलाइट फोन दिए हैं। यात्रा के दौरान 3 सेटेलाइट फोन केदारनाथ, 3 मद्महेश्वरऔर 3 तुंगनाथ में टीम के पास रहेंगे। फिलहाल सेटेलाइट फोन कनेक्शन बेहद कम हैं। रुद्रप्रयाग जिले में प्रशासनिक टीम के पास महज 7 सैटेलाइट फोन उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें