चमोली में फिर बिगडा मौसम का मिजाज

चमोली में फिर बिगडा मौसम का मिजाज पहाड़ों पर एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगडा़ है। चमोली जिले में बदरीनाथ, हेमकुंड, औली सहित कई स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो गई। औली में राष्ट्रीय स्कीइंग एंव स्नोबोर्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीFri, 7 Feb 2020 03:30 PM
share Share

पहाड़ों पर एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगडा़ है। चमोली जिले में बदरीनाथ, हेमकुंड, औली सहित कई स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो गई। औली में राष्ट्रीय स्कीइंग एंव स्नोबोर्ड चैंम्पियनशिप शनिवार से शुरू होगी। मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। आयोजक, प्रशासन, शासन की टीम स्कीयर्स, साहसिक खेलों के प्रेमी औली पहुंच चुके हैं। हालांकि औली में बर्फबारी शुरू होने से इस प्रतियोगिता के उद्घाटन को लेकर संशय बना हुआ है। शुक्रवार को अचानक यहां मौसम बदला। बदरीनाथ में तीन से चार फिट बर्फ गिर चुकी है। वहीं हेमकंड में भी हिमपात जारी रहा। अब सब की नजर औली में होने वाली राष्ट्रीय स्कीइंग स्नो बोर्ड चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह और पूरे आयोजन पर टिकी है। आठ से दस फरवरी तक यह साहसिक खेल प्रतियोगिता होनी है। औली में बर्फबारी कहीं उद्घाटन मैच का मजा किरकिरा न कर दें। इस पर सभी में चिंता बनी है। जहां एक ओर ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। वहीं निचले इलाकों में तापमान में भारी गिरावट आ गई है। टीमें हैं तैयारऔली में होने वाली स्कीइंग प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, बिहार, उत्तराखंड, आर्मी, दिल्ली, आईटीबीपी की टीमें अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए औली में तैयारी में लगी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें