बैसाखी मेले में उमड़ी भक्तों की भीड़
नारायणबगड़। सोमवार को बैसाखी संक्रांति के पर्व पर नारायणबगड़ के पंती तथा थराली के

सोमवार को बैसाखी संक्रांति के पर्व पर नारायणबगड़ के पंती तथा थराली के कुलसारी में देवडोलियों के गंगा स्नान के साथ ही पिंडरघाटी में बैसाखी मेलों की शुरुआत हो गई है। इस अवसर पर देवताओं के पश्वाओं ने पिंडर नदी में डुबकी लगाकर देवमूर्तियों को स्नान कराया और पूजा-अर्चना करने के बाद मेले में अपने नियत स्थानों पर विराजमान हो गए। जहां पर पहले से ही देवदर्शनों के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हुई थी। इससे पूर्व सोमवार सुबह कौब, मींग, माल, हंसकोटी, खैनोली, बैनोली, निलाडी़, देवपूरी, असेड़ आदि गांवों में देवमूर्तियों को गर्भगृहों से सभामंडप में लाकर गंगा स्नान के लिए देवडोलियों में विराजमान कराया गया। इसके बाद गांव से गाजे बाजों, ढोल-दमाऊं, भंकोरों तथा शंखनाद के साथ भूमियाल देवता की अगुवाई में देव डोलियों की शोभायात्राएं गंगा स्नान के लिए रवाना हुईं। इसी तरह मलियाल थोक से मलियाल देवता, आदरा गांव से महादेव की डोली तथा भटियाणा-मैटा से मां कुंवारी के नैजा-निषाण गंगा स्नान के लिए कुलसारी में पिंडर नदी के तटपर पर पहुंचे और स्नान व पूजा अर्चना के उपरांत सभी देवडोलियों, निषाणों ने समूहों में नृत्य करते हुए मेले में आए हुए लोगों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर लोगों ने देवडोलियों पर अक्षत व फूल बरसाकर मनौतियां मांगी। मंगलवार को नारायणबगड़ के कौब, मींग तथा माल गांव में बैसाखी मेलों का आयोजन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।