बीकेटीसी अध्यक्ष ने जताया आभार
गोपेश्वर,संवाददाता। बदरीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद अब शीतकाल
बदरीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद अब शीतकाल में बदरीनाथ की पूजा अर्चना योग ध्यान बदरी पांडुकेश्वर और जोशीमठ में होगी। सोमवार को बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा यात्रा व्यवस्थाओं में शासन, प्रशासन, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन, सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, स्थानीय जनता, हक हकूकधारियों, तीर्थ पुरोहितों समेत विभिन्न विभागों ने यात्रा को सकुशल संपन्न कराया है। सभी का आपस में समन्वय और सहयोग अच्छा रहा। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में इस बार चारधाम यात्रा में 48 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे जोकि रिकार्ड है। उधर, बदरीनाथ धाम की यात्रा के दौरान उत्तराखंड पुलिस के सहयोगी के रूप में होमगार्ड जवानों द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल रही। यात्रियों के लिए होमगार्ड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया था। इस डेस्क के माध्यम से होमगार्ड के जवानों ने 849 श्रद्धालुओं की मदद कर उन्हें बदरीनाथ धाम के दर्शन करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।