Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीBA Geography Students Explore Almora Educational Tour to Tea Gardens and Bageshwar Temple

भूगोल विभाग के छात्रों किया बैजनाथ मंदिर का अध्ययन

शैक्षिक भ्रमण में जुटाई बैजनाथ व कोसानी की पहाड़ियों की बनावट की जानकारी शैक्षिक भ्रमण में जुटाई बैजनाथ व कोसानी की पहाड़ियों की बनावट की जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीFri, 15 Nov 2024 04:16 PM
share Share

बीए पंचम सेमेस्टर भूगोल विषय के छात्र व छात्राओं ने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर अल्मोड़ा जनपद में चाय बागान तथा बैजनाथ मंदिर का अध्ययन किया। छात्र छात्राओं ने कौसानी क्षेत्र का अध्ययन भी अध्ययन किया। जिसमें हिन्दी की प्रसिद्ध कवि सुमित्रा नंदन पंत के बारे मे जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने अध्ययन क्षेत्र की प्राकृतिक स्थिति, संसाधनों, प्राकृतिक बनावट, धरातल के स्वरूप, पहाड़ियों की बनावट, अपवाह तंत्र, पेड-पौधे,जीव जंतु, जलवायु परिवर्तन की जानकारी जुटाई। 25 सदस्यीय टीम में विभाग प्रभारी डॉ आरसी भट्ट ,डॉ बीसीएस नेगी, डॉ नेहा तिवारी के निर्देशन में धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक, ऐतिहासिक एंव भौगोलिक पक्षों एवं जलवायु परिवर्तन संबंधित तथ्यों को अध्ययन में सम्मिलित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बीएन खाली ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से छात्र एंव छात्राओं का भौगोलिक ज्ञान बढता है। भूगोल विभाग प्रभारी एंव टूर निर्देशक डॉ आरसी भट्ट ने बताया कि शैक्षणिक भौगोलिक भ्रमण छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण होता है। छात्र छात्राओं ने भ्रमण के आधार पर जो आंकडे संकलित किए हैं उसके आधार पर वे अपनी रिपोर्ट तैयार करेगें जिसे प्रयोगात्मक परीक्षा के समय परीक्षक के समक्ष मूल्यांकन के लिए प्रस्तुत करेगें। वे स्थानीय निवासियों से परिचित हुए एवं स्थानीय बोली,भाषा, पहनावे, खान-पान, वस्तुओं, कलाओं, सांस्कृतिक परंपराओं और स्थानीय उत्पाद के बारे जानकारी प्राप्त हुई। भौगोलिक शैक्षणिक भ्रमण में अदिति, मुस्कान सती, महक, निशा, प्रियंका,चांदनी, नीलाक्षी, शशि, रोशनी, रिया, रितिका, अंकित कुमार, साहिल, दिव्यांशु, विवेक नेगी, दीपक सिंह, साहिल नेगी, विपिन बिष्ट, अभिषेक सिंह, समीर सम्मिलित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें