Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsAnnual Sports Competition at Agaroda College Winners Honored by MLA Vikram Singh Negi

शतरंज में सुमित और मानसी रहे अव्वल

लम्बगांव, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में चल रह वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मेडल और प्र

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीThu, 6 March 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
शतरंज में सुमित और मानसी रहे अव्वल

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में चल रहे वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय में चल रहे विभिन्न खेलों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सुमित चंद (बालक वर्ग) और मानसी (बालिका वर्ग ) ने शतरंज के खेल में प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि 100 मीटर दौड़ में नितिन (बालक वर्ग ) और देवयानी (बालिका वर्ग) ने प्रथम स्थान पाया। बैटमिंटन में नितिन रावत बालक वर्ग और बालिका वर्ग में देवयानी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं मौके पर पहुंचे प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी ने प्रतियोगियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और कहा की खेल कूद स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए आवश्यक है। खेलों से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक क्षमता को भी बढ़ावा मिलता है और प्रतिस्पर्द्धा की भावना का विकास होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें