शतरंज में सुमित और मानसी रहे अव्वल
लम्बगांव, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में चल रह वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मेडल और प्र

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में चल रहे वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय में चल रहे विभिन्न खेलों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सुमित चंद (बालक वर्ग) और मानसी (बालिका वर्ग ) ने शतरंज के खेल में प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि 100 मीटर दौड़ में नितिन (बालक वर्ग ) और देवयानी (बालिका वर्ग) ने प्रथम स्थान पाया। बैटमिंटन में नितिन रावत बालक वर्ग और बालिका वर्ग में देवयानी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं मौके पर पहुंचे प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी ने प्रतियोगियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और कहा की खेल कूद स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए आवश्यक है। खेलों से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक क्षमता को भी बढ़ावा मिलता है और प्रतिस्पर्द्धा की भावना का विकास होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।