Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़brother shot dead another for which land that is occupied by administration in haldwani

हल्द्वानी में जिस जमीन की खातिर बहाया खून, उसे प्रशासन ने कब्जाया; इस वजह से भाइयों में था विवाद

हल्द्वानी के कमलुवागांजा में जिस जमीन के लिए अधिवक्ता उमेश नैनवाल की आरोपी चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी, शनिवार को उस विवादित जमीन को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है। बकायदा इस जमीन पर प्रशासन ने कब्जे का बोर्ड लगा दिया है। हत्या का आरोपी जेल में बंद है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 23 Feb 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
हल्द्वानी में जिस जमीन की खातिर बहाया खून, उसे प्रशासन ने कब्जाया; इस वजह से भाइयों में था विवाद

हल्द्वानी के कमलुवागांजा में जिस जमीन के लिए अधिवक्ता उमेश नैनवाल की आरोपी चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी, शनिवार को उस विवादित जमीन को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है। बकायदा इस जमीन पर प्रशासन ने कब्जे का बोर्ड लगा दिया है। हत्या का आरोपी जेल में बंद है।

सात अक्तूबर 2024 को कमलुवागांजा में देर रात रामलीला मंचन के दौरान लामाचौड़ के पूरनपुर नैनवाल निवासी अधिवक्ता उमेश नैनवाल की चचेरे भाई दिनेश ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह भाई को गोली मारने के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने उसे 8 अक्तूबर को चारधाम मंदिर मुखानी स्थित जंगल के पास से गिरफ्तार किया था। पूरनपुर स्थित जिस 18.5 बीगा जमीन के लिए दोनों भाइयों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था, उसका वारिस कोई नहीं था।

विवाद इतना बढ़ गया था कि चचेरे भाई ने ही गोली मारकर रिश्तों की हत्या कर दी थी। असलियत में विवाद की जड़ यह जमीन दोनों भाईयों के चाचा हेमचंद्र नैनवाल की थी। उस जमीन का कोई वारिस नहीं था। जिस कारण दोनों भाइयों में जमीन को लेकर अक्सर विवाद होता था। लेकिन पिछले साल अक्तूबर 2024 को रामलीला मंचन के दौरान चचेरे भाई दिनेश ने सरेआम अधिवक्ता उमेश नैनवाल को गोली मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि जमीन पर प्रशासन ने कब्जा ले लिया है।

हत्या के मामले में नहीं हो पाई जमानत

उमेश नैनवाल को रामलीला मंचन के दौरान गोली मारने वाला चचेरा भाई दिनेश अक्तूबर माह से जेल में बंद है। वह जमानत के लिए कई बार गुहार लगा चुका है, लेकिन उसे अभी तक जमानत नहीं मिली है। वर्तमान में भाई के हत्याकांड ट्रायल पर आ गया है। इस मामले में जल्द ही फैसला आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें