Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़broke windows of buses and climbed on roofs UP youths created ruckus on roads of Uttarakhand viral VIDEO

बसों के शीशे तोड़े-छत पर चढ़े, उत्तराखंड में UP के युवाओं का सड़कों पर तांडव; VIDEO

  • ऐसे में सुबह 730 बजे तक केमू की 15 बसों को पिथौरागढ़ भेजा गया। यह व्यवस्था भी नाकाफी साबित हुई, इससे युवा भड़क गए। उन्होंने विरोध स्वरूप हल्द्वानी में देहरादून, बरेली, ग्वालदम को सवारी भरकर निकल रही बसें रोक दीं।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हल्द्वानी/टनकपुर, हिटी।Wed, 20 Nov 2024 10:46 AM
share Share

प्रादेशिक सेना की भर्ती के लिए बस न मिलने पर हल्द्वानी और टनकपुर में युवाओं ने जमकर हंगामा किया। हल्द्वानी में लाठियां फटकार कर पुलिस ने युवकों को तितर-बितर किया पर हजारों की भीड़ के सामने पुलिस बेबस दिखी।

उधर, टनकपुर में युवाओं ने दो बसों में तोड़फोड़ कर दी और बोनट पर चढ़क जाम भी लगाया। बेकार पड़ा बिजली का पोल व पत्थर रखकर सड़क जाम करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि अराजकता फैलाने वाले यूपी के युवक हैं।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 12 नवंबर से प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) की भर्ती में चल रही है। इसमें शामिल होने के लिए विभिन्न प्रदेशों से बड़ी संख्या में युवक आ रहे हैं। 20-21 नवंबर को उत्तर प्रदेश के युवकों की भर्ती के मद्देनजर बीते तीन दिन से पिथौरागढ़ जाने वाले युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

इस भीड़ को संभालने में मंगलवार सुबह परिवहन निगम की 12 बसें भी कम पड़ गईं। ऐसे में सुबह 730 बजे तक केमू की 15 बसों को पिथौरागढ़ भेजा गया। यह व्यवस्था भी नाकाफी साबित हुई, इससे युवा भड़क गए। उन्होंने विरोध स्वरूप हल्द्वानी में देहरादून, बरेली, ग्वालदम को सवारी भरकर निकल रही बसें रोक दीं।

आधे घंटे से अधिक समय तक बसें सड़क पर रुकी रहीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर युवाओं को तितर-बितरकर एक बस को निकाला, लेकिन युवाओं की भीड़ ने फिर रास्ता जाम कर दिया। इससे सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान करीब 94 बसों और 67 टैक्सी-मैक्स में करीब 4000 लोग पिथौरागढ़ भेजे गए।

युवकों ने दो बसों के शीशे तोड़े, पुलिस का हुआ ऐक्शन

सेना भर्ती में शामिल होने पिथौरागढ़ जा रहे युवाओं ने मंगलवार को टनकपुर में जमकर हंगामा किया। अराजकता पर उतारू हुए युवाओं ने दो बसों में तोड़-फोड़ कर उनके शीशे और खिड़कियां क्षतिग्रस्त कर दी। बिजली का निष्प्रयोज्य पोल और पत्थर सड़क में रखकर जाम लगाने का भीप्रयास किया।

पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भी चम्पावत से टनकपुर के लिए रवाना हुए। पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक भर्ती में शामिल होने जा रहे उप्र के युवा मंगलवार को भारी संख्या में टनकपुर पहुंचे।

लेकिन टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए वाहनों का इंतजाम न होने पर युवा आक्रोशित हो गए है। बसें न मिलने पर युवा अराजकता पर भी उतर आए। सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास गुस्साए युवाओं ने किनारे में पड़े बिजली के निष्प्रोज्य पोल को बीच सड़क में डालकर एनएच बंद कर दिया।

इसके बाद बसें उपलब्ध होने सूचना पर युवाओं की भीड़ निर्माणाधीन आईएसबीटी पहुंची, लेकिन यहां पर्याप्त बसें उपलब्ध न होने का आरोप लगाते हुए युवाओं की भीड़ अक्रामक हो गई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया।

लेकिन पांच हजार से अधिक की भीड़ जमा होने से पुलिस बेबस नजर आई। वाहनों में सवार होने की होड़ में युवाओं ने दो बसों के पीछे के शीशे तोड़ दिए। अराजकता पर उतारू कुछ युवकों बसों के खिड़की में सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे के पाइपों को भी तोड़ डाला।

चम्पावत की सीओ वंदना वर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटे रहे। दोपहर बाद एसपी अजय गणपति भी चम्पावत से टनकपुर के लिए रवाना हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें