Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरYouth Welfare and PRD Personnel Protest Against Untrained Personnel Receiving Special Numbers

पीआरडी कर्मियों ने ब्लॉक कार्यालयों में जड़े ताले

बागेश्वर में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल ने बिना प्रशिक्षण प्राप्त जवानों को विशिष्ट नंबर देने पर आपत्ति जताई। नाराज जवानों ने ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी की और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 12 Aug 2024 07:32 AM
share Share

बागेश्वर, संवाददाता युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल ने बिना प्रशिक्षण प्राप्त जवानों को विशिष्ट नंबर प्रदान किए जाने की प्रक्रिया पर कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज जवानों ने ब्लॉक कार्यालया में तालाबंदी की। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो धरना प्रदर्शन तथा कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी विभाग व प्रशासन की होगी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को पीआरडी जवानों कार्य बहिष्कार किया। बागेश्वर में जिलाध्यक्ष राजेंद्र भोटिया के नेतृत्व में तालाबंदी की। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बिना प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को विशिष्ट नंबर प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है। जिसका वह मुखर होकर विरोध करेंगे। कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त स्वयंसेवक शांति, सुरक्षा का कार्य पूरे मनोयोग से कर रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त वालों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाता है। यदि बिना प्रशिक्षण वालों को काम मिलेगा तो उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने पीआरडी के हित में निर्णय लेने की मांग की है। इस मौके पर सचिव रंजना देवी, उपाध्यक्ष नीमा वर्मा, पनी राम, ममता, महेंद्र, गिरीश चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे। गरुड़ में विपिन बिष्ट की अध्यक्षता में तालाबंदी की गई, जबकि कपकोट में दान सिंह बड़ती की अध्यक्षता में तालाबंदी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें