Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsYou will get the benefit of security insurance only if you have equipment from Indane Agency

इंडेन एजेंसी के उपकरण होने पर ही मिलेगा सुरक्षा बीमा का लाभ

तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के बाद इंडेन गैस एजेंसी इन दिनों घर-घर जाकर सेफ्टी सुरक्षा जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 10 March 2021 04:40 PM
share Share
Follow Us on

तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के बाद इंडेन गैस एजेंसी इन दिनों घर-घर जाकर सेफ्टी सुरक्षा जांच कर रही है। इनकी जांच के बाद ही उपभोक्ताओं को सुरक्षा बीमा का लाभ मिलेगा। ऐसा न करने वाले उपभोक्ताओं को आग लगने की घटना के बाद बीमा का लाभ नहीं मिलेगा। जांच के लिए एजेंसी के कर्मचारी घर-घर जाकर जांच करेंगे। जांच के बाद 236 रुपये की रसीद भी देंगे। हर पांच साल में यह जांच की जाती है। कई उपभोक्ता इस जांच का लाभ नहीं ले रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को बीमा का लाभ नहीं मिलेगा।

मालूम हो कि बागेश्वर इंडेन गैस एजेंसी में 29923 गैस उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं का पांच साल में एक बार अनिवार्य जांच की जाती है। जांच के बाद उपभोक्ताओं से 236 रुपये लिए जाते हैं। इसकी रसीद भी दी जाती है, साथ ही नीले किताब में इसकी एंट्री भी होती है, लेकिन कई उपभोक्ता 236 रुपये बचाने के लिए जांच नहीं करवा रहे हैं। एजेंसी के जांच कराने वाले उपभोक्ताओं को सुरक्षा बीमा का लाभ मिलेगा। इंडेन गैस का सिलेंडर, चूल्हा, रेग्युलेटर, पाइप होना जरूरी है। सत्यापन की रसीद भी उपभोक्ताओं के पास होनी चाहिए। सिलेंडर लीकेज या अन्य कारणों से आग लगने पर सुरक्षा बीमा का लाभ मिलेगा। यह लाभ तभी मिलेगा जब उपभोक्ता सभी मानक पूरा करेगा। अब तक 5500 उपभोक्ताओं की जांच हो चुकी है। इन दिनों जांच टीम घर-घर जाकर जांच कर रही है। यह कार्य पूरे जिले में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें