Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरWater Crisis in Maholi Village Residents Demand Immediate Supply Restoration

महोली गांव में दो दिन से पानी का संकट गहराया

धरमघर के महोली गांव में दो दिन से पीने के पानी की कमी है, जिससे ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हुई है। भगवत सिंह राठौर ने बताया कि बारिश के बाद से पेयजल योजना से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 24 Nov 2024 12:48 PM
share Share

धरमघर। दुग-नाकुरी तहसील के महोली गांव में दो दिन से पीने के पानी का संकट बना हुआ है। पानी के अभाव में लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। ग्रामीणाों ने जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग विभाग से की है। ग्रामीण भगवत सिंह राठौर ने बताया कि उनके गांव के लिए हिसराड़ी गधेरे से पेयजल योजना बनी है। बारिश के बाद से योजना से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। महीने में बमुश्किल 15 दिन पानी उन्हें मिलता है। इधर दो दिन से पानी नहीं आ रहा है। इससे 15 परिवारों की दिक्कत बढ़ गई है। उन्होंने विभाग से जल्द क्षतिग्रस्त पाइप लाइन ठीक करने की मांग की है। इधर जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी ने बताया कि जल्द क्षेत्र के जेई को भेजकर मौका मुआयना किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें