Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsViral Video of Spitting in Tandoori Roti Leads to Arrests in Uttarakhand s Uttarayani Fair

रोटी बनाते हुए थूकने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

बागेश्वर में उत्तरायणी मेले के दौरान एक होटल में तंदूरी रोटी में थूकने का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया और दोनों दुकानों को बंद कर दिया। बजरंग दल और अन्य संगठनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 18 Jan 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on

बागेश्वर। उत्तरायणी मेले में आए एक होटल में तंदूरी रोटी में थूकने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दोनों दुकानों को प्रशासन ने बंद कर दिया है। नगर पालिका के समीप बाहर से आए लोगों ने रेस्टोरैंट खोला है। इसमें मटन कोरोमा समेत नॉन वैज भोजन बन रहा है। गुरुवार की रात तंदूर में रोटी बनाने वाला एक युवक द्वारा रोटी में थूकने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल समेत अन्य संगठन मौके पर पहुंच गया। विहिप के बजरंग दल के जिला संरक्षक विजय परिहार ने मामले में कड़ी आपत्ति जताई। इसे धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ बताया। मामला तूल पकड़ने लगा। इसकी सूचना पुलिस को मिल गई। कोतवाली पुलिस हरकत में आई और तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस ने होटल संचालक सहित अन्य आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया विजय परिहार द्वारा मामले में तहरीर दी गई। जिसके बाद आरोपी युवकों के खिलाफ धर्म विशेष की धर्मिक आस्था को आहत होने की प्राथमिकी दर्ज हुई है। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर दुकानें बंद कर दी है। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक मेला संपन्न कराने में सहयोग की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें