Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsVillagers Protest Against Illegal Khadiya Mining in Tehsil

खड़िया खनन के विरोध में कर्मी के ग्रामीणों का प्रदर्शन

तहसील के ग्रामीणों ने खाड़िया खान का विरोध किया है। उनका कहना है कि खनन से गांव बर्बाद होगा, जबकि पहले से भूस्खलन का सामना कर चुके हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला दानू और गोविंद सिंह दानू ने खाड़िया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 4 Jan 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on

कपकेाट, संवाददाता। तहसील के कर्मी-तोली के ग्रामीणों ने गांव में लग रही खाड़िया खान का विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके विरोध के बावजूद गांव में जबरन खड़िया खनन की कवायद तेज हो रही है। इससे गांव पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। पूर्व में भूस्खलन के चलते गांव दंश झेल चुका है। जोन पांच में क्षेत्र के होने के बावजूद खनन के लिए पट्टाधारक आमादा है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला दानू और उनके पति गोविंद सिंह दानू ने खाड़िया मालिकों पर गांव को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने गत दिनों जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। उसके बाद भी शुक्रवार को गांव में तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की टीम ने दौरा किया। उन्होंने बताया की टीम ने स्वीकार भी किया है कि बिना अनुमति कई जगह खनन किया गया है। गोविंद सिंह दानू ने कहा की यदि माइंस को बंद नहीं किया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा। उनके साथ गांव की महिलाएं व पुरुष भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें