खड़िया खनन के विरोध में कर्मी के ग्रामीणों का प्रदर्शन
तहसील के ग्रामीणों ने खाड़िया खान का विरोध किया है। उनका कहना है कि खनन से गांव बर्बाद होगा, जबकि पहले से भूस्खलन का सामना कर चुके हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला दानू और गोविंद सिंह दानू ने खाड़िया...
कपकेाट, संवाददाता। तहसील के कर्मी-तोली के ग्रामीणों ने गांव में लग रही खाड़िया खान का विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके विरोध के बावजूद गांव में जबरन खड़िया खनन की कवायद तेज हो रही है। इससे गांव पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। पूर्व में भूस्खलन के चलते गांव दंश झेल चुका है। जोन पांच में क्षेत्र के होने के बावजूद खनन के लिए पट्टाधारक आमादा है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला दानू और उनके पति गोविंद सिंह दानू ने खाड़िया मालिकों पर गांव को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने गत दिनों जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। उसके बाद भी शुक्रवार को गांव में तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की टीम ने दौरा किया। उन्होंने बताया की टीम ने स्वीकार भी किया है कि बिना अनुमति कई जगह खनन किया गया है। गोविंद सिंह दानू ने कहा की यदि माइंस को बंद नहीं किया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा। उनके साथ गांव की महिलाएं व पुरुष भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।