Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरVillage Sarpanch Resigns Amid Death Threats Over Land Dispute in Bageshwar

भिड़ी की सरपंच ने एसडीएम को दिया इस्तीफा

बागेश्वर की सरपंच मोहिनी देवी ने खड़िया पट्टाधारक के बेटे द्वारा जान से मारने की धमकी और मारपीट के आरोप में इस्तीफा देने की पेशकश की है। उन्होंने एसडीएम को अपना त्याग पत्र सौंपा है। उनका कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 28 Sep 2024 01:04 PM
share Share

बागेश्वर, संवाददाता दफौट क्षेत्र के भिड़ी की सरपंच ने एक खड़िया पट्टाधारक के बेटे पर जान से मारने की धमकी देने तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। अपना त्याग पत्र एसडीएम को सौंपा है।

सरपंच मोहिनी देवी शनिवार को गांव के कुछ लोगों के साथ जिला मुख्यालय पहुंची। यहां उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम को अपना त्याग पत्र सौंपा। सरपंच का कहना है कि उनके गांव में खड़िया पट्टाधारक वन पंचायत की जमीन पर जबरन गरारी लगाने का काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कई चीड़ के पेड़ भी काट दिए। वह प्रशासन से 18 मार्च से लगातार चार बार पट्टाधारक की शिाकयत करतीं आ रही हैं, लेकिन आज तक प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली। चार बार उसके परिवार पर जानलेवा हमला पट्टाधारक व उसका बेटा कर चुका है। शुक्रवार को एक बार फिर उसने गांव में गरारी लगाने का काम शुरू किया। उसे जान से मारने की मिल रही धमकी के बाद वह मौके पर नहीं गई। उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे क्षुब्ध होकर वह अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं। इस्तीफा स्वीकार करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें