विधायक भौर्याल के गांव में तीन दिन से नहीं है बिजली
विधायक बलवंत सिंह भौर्याल के गांव कुरौली में तीन दिन से बिजली गुल है। क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग भी अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द आपूर्ति...
विधायक बलवंत सिंह भौर्याल के गांव कुरौली में तीन दिन से बिजली गुल है। क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग भी अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। कहा कि अगर जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
दुग नाकुरी तहसील में पिछले एक सप्ताह से आए दिन मौसम खराब हो रहा है। जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित है। विधायक भौर्याल के गांव में भी पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं है। जिस कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। इसके अतिरिक्त दियाली, किड़ई, पचार, बीसा, रीमा सहित कई गांवों में भी बिजली आपूर्ति ठप है। लोगों के मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। जिसके चलते उन्हें अपने प्रियजनों से बात करने में भी दिक्कत हो रही है। छोटे कुटीर उद्योगों पर भी इसकी मार पड़ी है। ग्रामीण कुंदन सिंह रैखोला, खुशाल सिंह, मनोज कुमार, मदन मोहन, नवीन सिंह आदि ने बताया कि विभाग को सूचित करने भी बिजली बहाल नहीं हो रही है। उन्होंने जल्द आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। कहा कि अगर जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इधर, ईई भाष्करानंद पांडेय ने बताया कि खराब मौसम के कारण लाइन में फॉल्ट आ गया था। जिसे ठीक कर दिया गया है। जल्द ही आपूर्ति सुचारू करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।