कुलपति रावत पहुंचे अपने गांव के इंटर कॉलेज बोहाला
कुमाउं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दीवान सिंह रावत अपने पैतृक गांव रैखोली पहुंचे। यहां उन्होंने इंटर कॉलेज में छात्रों के साथ चर्चा की और उन्हें लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। डॉ. रावत ने अपने...
कुमाउं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दीवान सिंह रावत गुरुवार को अपने पैतृक गांव रैखोली पहुंचे। इस दौरान वह इंटर कॉलेज में गए। यहां दो घंटे तक छात्रों के साथ चर्चा की। छात्रों से लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की नसीहत दी। यहां गुजारे पुराने समय की याद ताजा की। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणाों ने भी उनका भव्य स्वागत किया। मालूम हो कि डॉ. रावत डायट में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बुधवार को पहुंचे। गुरुवार को वह अपने पैतृक गांव पहुंचे। ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद इंटर कॉलेज बोहाला गए। उन्होंने इस विद्यालय से कक्षा छह से नौ तक की शिक्षा ली है। यहां उन सभी कक्षाओं में वह गए जहां उन्होंने शिक्षा ली। इसके बाद शिक्षकों के साथ ही विद्यार्थियों के साथ वार्ता की। अपने जीवन के अनुभव सांझा किए। उन्होंने कहा कि वह भी इसी विद्यालय से पढ़े हैं। बेहतर शिक्षा कहीं से भी प्राप्त की जा सकती है। सभी लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करेंगे तो एक दिन मंजिल जरूर मिलेगी। सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र रावत ने बताया कि डॉ. डीएस रावत इसी विद्यालय से पढ़कर आगे बढ़े हैं। उनके यहां आने से कई विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।