उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की 1027 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राज्य सिविल सेवा परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। चार केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, जहां कुल 1027 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। सबसे अधिक उपस्थित 370 थे, जबकि 341...
जिले में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा शांतपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। पुलिस ने हर केंद्र में जाकर गहन जांच की। नोडल अधिकारी एडीएम एनएस नबियाल ने बताया कि जिलेमें 11 बजे से एक बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। विक्टर मोटर जोशी इंटर कॉलेज में कुल परीक्षार्थी 360 पंजीकृत थे। इसमें से 237 उपस्थित तथा 123 अनुपस्थिति रहे। विवेकानंद विघा मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा में 600 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 370 उपस्थित रहे, जबकि 230 अनुपस्थित रहे। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठातवाड़ा में 452 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
इसमें से 270 उपस्थित तथा 182 अनुपस्थित रहे। आनंदी एकेडमी घिरोली मंडलसेरा केंद्र में 250 पंजीकृत थे। इसमें से 144 उपस्थित तथा 106 अनुपस्थिति रहे। चारों केंद्रों में 1027 ने परीक्षा दी, जबकि 341 अनुपस्थित रहे। इससे पहले कोतवाल कैलाश नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने केंद्रों की जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।