Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsUttarakhand Junior Assistant Exam 2589 Candidates 7 Centers Strict Anti-Cheating Measures

कनिष्ठ सहायक संवर्ग की परीक्षा के लिए बनाए सात केंद्र

उत्तराखंड में कनिष्ठ सहायक संवर्ग की परीक्षा के लिए 2589 अभ्यर्थियों के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण बनाने के निर्देश दिए हैं। 19 जनवरी को होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 17 Jan 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on

कनिष्ठ सहायक संवर्ग के पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 2589 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिलाधिकारी ने परीक्षा नकल विहीन तथा शांतिपूर्ण बनाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 19 जनवरी को परीक्षा आयोजित कर रहा है। जिसे सुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण कराना है। उन्होंने परीक्षा केंद्र में फर्नीचर, विद्युत, पेयजल एवं शौचालय के साथ ही उचित पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी सहित अन्य सामाग्री नहीं ले जा सकें। अभ्यर्थियों के सामान की सुरक्षा के लिए क्लाक रूम बनाया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें