Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsUttarakhand CM Pushkar Singh Dhami to Inaugurate Three-Day Kanda Festival

आज सीएम कांडा महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय कांडा महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को करेंगे। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की तैयारियों की बैठक की। सीएम पौने तीन बजे कांडा हेलीपैड पहुंचेंगे और अपराह्न तीन बजे महोत्सव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 15 Dec 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय कांडा महोत्सव का सोमवार को शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक की। सोमवार को पौने तीन बजे सीएम कांडा हेलीपैड पहुंचेंगे। उसके बाद अपराह्न तीन बजे कांडा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। चार बजे बजे मेले स्थल से कांडा हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला मुख्यालय में अधिकारियों की आयोजित बैठक में मेले स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। मेले को भव्य रूप देने के लिए रेखीय विभागों को विभागीय स्टाल स्थापित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले स्थल समेत अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को यथा समय पूर्ण करा ली जाय। जिलाधिकारी ने पुलिस को यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के साथ ही वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिए प्लान बनाने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को जरूरी दवाओं के साथ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग को वृद्धा,किसान,दिव्यांग आदि पेंशन से पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करने के निर्देश दिए। जल संस्थान को पानी की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए। उद्यान और कृषि विभाग को किसानों और बागवानों को खेती एवं बागवानी के क्षेत्र में उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ ही विभागीय योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी नामित मजिस्ट्रेटों एवं नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व एवं जिम्मेदारियों को तत्परता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी,सीएमओ डॉ कुमार आदित्य तिवारी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें