Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsUnidentified Man Found Unconscious by Roadside in Baijnath Hospitalized for Treatment

सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला अधेड़

बैजनाथ पुलिस क्षेत्र में एक व्यक्ति सड़क किनारे बेहोश मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसने उसे सीएचसी बैजनाथ में भर्ती कराया। व्यक्ति अपनी पहचान नहीं बता पा रहा है, लेकिन उसकी स्थिति खतरे से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 31 Dec 2024 08:51 PM
share Share
Follow Us on

बैजनाथ पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की शाम एक व्यक्ति सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बैजनाथ पुलिस ने उसे सीएचसी बैजनाथ में भर्ती कराया। फिलहाल वह अपना नाम व पता नहीं बता पा रहा है। बैजनाथ अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। दर्शानी गांव के पास एक अधेड़ व्यक्ति सड़क किनारे पड़ा मिला। दर्शानी के पूर्व ग्राम प्रधान भोला दत्त पांडे ने इसकी सूचना बैजनाथ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बैजनाथ पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बैजनाथ अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र कीर्ति ने बताया कि बेहोश व्यक्ति को भर्ती किया गया है। उसका इलाज चल रहा है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह नाम व पता सही तरीके से नहीं बता पा रहा है। बोली से वह धारचूला का हो सकता है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। होश में आने पर उससे पूछताछ की जाएगी। तभी सही जानकारी मिल पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें