बैजनाथ अस्पताल में शुरू हुआ अल्ट्रासाउंड
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में लंबे समय बाद अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू हो गई है। अब लोगों को अल्मोड़ा, जिला मुख्यालय तथा अन्य शहरों में...
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में लंबे समय बाद अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू हो गई है। अब लोगों को अल्मोड़ा, जिला मुख्यालय तथा अन्य शहरों में अल्ट्रासाउंड के लिए नहीं जाना पड़ेगा। शुक्रवार को 15 लोगों ने इस सेवा का लाभ लिया। सेवा शुरू होने के बाद अब लोगों ने राहत की सांस ली है। विभाग से यह व्यवस्था बनाए रखने की मांग की है।
मालूम हो कि बैजनाथ अस्पताल में लंबे समय से लोगों के अल्ट्रासाउंड आदि नहीं हो पा रहे थे। पहले डॉक्टर की कमी थी। फिर डॉक्टर आए तो मशीन खराब निकली। लंबे समय से मशीन के उपयोग नहीं होने से वह खराब हो गई। इस कारण लोगों को सेवा का लाभ नहीं मिल पाया। क्षेत्र के लोगों अल्ट्रासाउंड कराने के लिए अल्मोड़ा तथा जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा था। सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को उठानी पड़ रही थी। अब मशीन भी ठीक हो गई है और डॉक्टर भी तैनात हो गए हैं। गुरुवार को सात और शुक्रवार को 15 लोगों ने सेवा का लाभ लिया। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कुमार अमित ने बताया कि कोरोना जांच के बाद सभी लोगों का अल्ट्रासाउंड किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।