Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsUkrand Workers Demand Accountability from Bageshwar MLA Parvati Das

सदन में मौन रहने का कारण पूछा उक्रांद ने विधायक दास से

उक्रांद कार्यकर्ताओं ने विधायक पार्वती दास को पत्र सौंपकर उनसे सदन में मौन रहने का कारण पूछा। उन्होंने कहा कि जब मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ियों के खिलाफ बयान दिया, तो विधायक ने प्रतिक्रिया क्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 10 March 2025 12:51 PM
share Share
Follow Us on
सदन में मौन रहने का कारण पूछा उक्रांद ने विधायक दास से

बागेश्वर, संवाददाता उक्रांद कार्यकर्ताओं ने बागेश्वर की विधायक पार्वती दास को एक पत्र सौंपा। जिसमें उनसे सदन में मौन रहने का कारण पूछा है। कहा कि जब उनके मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहाड़ियों के प्रति अनर्गल बयान दे रहे थे तब उन्होंने उत्तर क्यों नहीं दिया। आखिर उनके सामने ऐसी क्या मजबूरी थी कि वह बोले ही नहीं। अब विधायक को बागेश्वर की जनता को इसका जवाब देना होगा।

सोमवार को उक्रांद कार्यकर्ता विधायक दास के आवास पहुंचे। उन्हें पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि बागेश्वर के लोगों ने उन्हें मतदान देकर सदन में इसलिए भेजा कि वह उनकी समस्याओं का समाधान कर सकें, लेकिन जब उनके ही मंत्री ने सदन में पहाड़ियों के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया तो वह मौन हो गए। ऐसे में पहाड़ के लोगों का भला कैसे होगा यह सोचनीय प्रश्न है। साथ विधायक पर क्या मजबूरी थी कि उन्हें मौन होना पड़ा। इस बात जवाब विधायक को लिखित में देना होगा। यदि वह ऐसा नहीं करतीं तो उनके खिलाफ भी बिगुल बजाया जाएगा। उक्रांद कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहाड़ी राज्य व राजधानी की कल्पना उनकी पार्टी ने की थी। उन्हें उम्मीद है कि पहाड़ के लोग ऐसे विधायकों को कतई माफ नहीं करेगी। इस मौके भुवन कांडपाल, मनोज जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।