Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsTwo-Day Wrestling Event Kicks Off in Sarayu Bagad to Promote Sports Among Youth

राजू थापा ने जीता पहला मुकाबला

सरयू बगड़ में दो दिवसीय दंगल शुरू हुआ, जिसमें उप्र, हरियाणा और मेरठ के पहलवान शामिल हुए। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। आयोजक दलीप सिंह खेतवाल ने बताया कि इस दंगल का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 17 Jan 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on

सरयू बगड़ में दो दिवसीय दंगल शुरू हो गया है। इसमें उप्र, हरियाणा, मेरठ आदि स्थानों से पहलवान पहुंचे हैं। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने रीबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दंगल का आयोजक दलीप सिंह खेतवाल ने कहा की दंगल का उद्देश्य प्रदेश में युवाओं के नशे के प्रति लगाव जो बढ़ रहा है और युवा नशे के ओर बढ़ रहे है उसे कम करना है। उन्होंने कहा युवाओं को खेलों की और बढ़ाना इनका मुख्य उद्देश्य है। इसके बाद उत्तराखंड के राजू थापा व मोनू राजस्थान के बीच पहला मुकाबला हुआ। इसमें बेहतर करतब दिखाते हुए राजू ने पहला मुकाबला जीता। प्रतियोगिता मेंनागेंद्र दास अयोध्या, झांसी का मोनू पहलवान, बाबा जी विजय रहे। इसके अलावा सुरेंद्र कानपुर, अमन पंजाब, मनोज गाजीपुर, अशोक पहलवान दिल्ली, ठाकुर पहलवान हरियाणा, राजू थापा देहरादून, पूनम हरियाणा, अंशुल पहलवान दिल्ली, ज्योति हरियाणा, रजनी बनारस से आए हैं। इस मौके पर एसपी चंद्रशेखर घोडके, मेलाधिकारी मोनिका, नरेंद्र खेतवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें