गरुड़ में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में रोवर-रेंजर्स प्रकोष्ठ के तहत दो-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। उद्घाटन डॉ. शिवप्रकाश राय ने किया। कार्यक्रम में ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, और नियमों पर...

सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में रोवर-रेंजर्स प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दो-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया है। उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिवप्रकाश राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि रोवर-रेंजर्स हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहें। कार्यक्रम संयोजक डा. लता आर्या ने रोवर -रेंजर्स के प्रथम दिवस के प्रशिक्षण केंद्र बिंदुओं पर वृहद चर्चा की। प्रशिक्षण ट्रेनर राम सिंह नेगी ने ध्वज शिष्टाचार, झंडा गीत,रोवर -रेंजर्स प्रवेश की आवश्यकता, आधारभूत सिद्धांत, प्रार्थना, प्रतिज्ञा, नियम, डायरी निर्माण इत्यादि पर प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन डा. लता आर्या व शेर राम टम्टा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान डा. अवधेश तिवारी, रोहित पांडे, उर्वशी टम्टा, डा. श्वेता पंत, डा. प्रियंका यादव, पवन नगरकोटी, ताजवर सिंह रावत, गणेश नाथ,नरेंद्र सिंह,चंदन सिंह दानू, सुरेश कुमार, शुभम चौधरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।