Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsTwo-Day Rover-Rangers Training Camp Concludes at Sumitranandan Pant Government College

दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में रोवर-रेंजर्स प्रकोष्ठ द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। समापन समारोह में डॉ. शिवप्रकाश राय ने कहा कि प्रशिक्षण से स्किल में वृद्धि होती...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 30 April 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में रोवर-रेंजर्स प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया है। समापन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिवप्रकाश राय ने किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से ही स्किल बढ़ता है। रोवर -रेंजर्स प्रवेश प्रशिक्षण के प्रशिक्षण ट्रेनर लक्ष्मण सिंह कोरंगा जिला सचिव उत्तराखंड भारत स्काउट गाइड, भुवन चंद्र डसीला, राम सिंह नेगी ने विधिवत प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. लता आर्या ने प्रशिक्षण में कराए गए प्रशिक्षण के केंद्र बिंदुओं एवं प्रशिक्षण में कराए गए क्रिया कलापों की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की। सहसंयोजक शेर राम टम्टा ने प्रशिक्षण के अनुभवों को व्यावहारिक जीवन में उतारने को कहा। संचालन डॉ. लता आर्या एवं शेर राम टम्टा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर रोवर-रेंजर्स को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान डॉ.अवधेश तिवारी, रोहित पांडे, उर्वशी टम्टा, डॉ. श्वेता पंत, पवन नगरकोटी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें